अखाड़ा बना रेलवे स्टेशन, यात्रियों ने की चार की कुटाई, वजह यह थी...


धनबाद (DHANBAD) : धनबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह घमासान मच गया. प्लेटफॉर्म पर अचानक लात-घूसों की बरसात होने लगी. लोगों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या. दरअसल मुंबई मेल जैसे ही धनबाद स्टेशन पर आकर रुकी. यात्रियों ने कम से कम चार बैग लिफ्टरों की पिटाई शुरू कर दी और चारों तरफ पकड़ों-भागो की शोर मच गई. इन सब के बीच बैग लिफ्टरों की गुट में शामिल एक महिला और एक नाबालिग तो भाग खड़े हुए लेकिन दो लिफ्टरों की जमकर पिटाई हुई.
बैग और एक महिला यात्री का पर्स किया था गायब
सूचना पाकर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी भी पहुंच गए. पूछताछ की तो दो में से एक बैग बरामद हो गया. जिस यात्री की बैग चोरी हुई थी, उसने बताया कि वह जबलपुर का रहने वाला है और एस 7 में सफर कर रहा है. सुबह जब नींद खुली तो देखा की बैग और एक महिला यात्री का पर्स गायब है. इसी बीच नजर पड़ी की चार संदिग्ध लोग भागने की कोशिश कर रहे हैं. यात्रियों ने दौड़ कर उन्हें पकड़ लिया. स्टेशन पर जीआरपी के एसआई ने बताया कि यात्रियों की सूचना पर हिरासत में लिया गया है. आगे के स्टेशन पर यात्री शिकायत दर्ज कराएंगे, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+