शहादत दिवस पर याद किए गए भगत सिंह, पीली पगड़ी में नजर आए माननीय


रांची (RANCHI) : भगत सिंह का शहादत दिवस देश भर में मनाया जा रहा है. झारखंड विधानसभा में भी शहादत दिवस पर भगत सिंह को विधायकों ने याद किया. वहीं कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला और इरफान अंसारी भगत सिंह जैसी पगड़ी पहन कर सदन में पहुँचे. उन्होंने कहा कि आज भगत सिंह को पूरा देश याद कर रहा है. भगत सिंह की देन है कि अंग्रेजों से हमें आजादी मिली है. उन्होंने कहा कि युवाओं के भगत सिंह आइकॉन हैं.
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 25 फरवरी से जारी है, जो 25 मार्च तक चलेगी. बजट सत्र के दौरान होली पड़ने के कारण 16 मार्च से 20 मार्च तक कार्यवाही नहीं हुई. इस सत्र में कुल 17 कार्यदिवस हैं.
4+