अवैध बालू से लदा तीन हाईवा ट्रक जब्त, चालक जेल में


खूंटी (KHUNTI) : कर्रा थाना क्षेत्र के कर्रा-लोधमा रोड़ में सोमवार देर रात्रि खनन निरीक्षक खूंटी सुबोध कुमार सिंह के द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान अवैध बालू लेकर जा रहे चालक सहित तीन हाईवा ट्रक जब्त किया गया. मंगलवार को कर्रा थाना में खनन निरीक्षक खूंटी के द्वारा अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें हाईवा ट्रक संख्या जे एच01सी एल 6206, जे एच01 ए जी 2421 एवं जे एच 01 डी एन 3637 शामिल है. इसमें एक हाईवा ट्रक को कर्रा थाना व दो हाईवा ट्रक को लोधमा पुलिस पिकेट में रखा गया है.
तीनों हाईवा ट्रक चालक जेल में
अवैध बालू खनन में गिरफ्तार तीन हाईवा ट्रक चालक सोनाहातु थाना क्षेत्र के जमुदाग गांव निवासी रूपेश बड़ाईक, तोरपा थाना क्षेत्र के इचा गांव निवासी मोहन सांगा और खूंटी थाना क्षेत्र के काला माटी गांव निवासी चंपा उरांव शामिल हैं. तीनों हाईवा ट्रक चालक को पूछताछ के बाद मंगलवार को खूंटी जेल भेजा गया है. ज्ञात हो कि प्रतिदिन तोरपा, तपकरा, जरियागढ़, बक्सपुर से सैकड़ों ट्रक बालू कर्रा थाना चौक से लोधमा पुलिस पिकेट होते रांची जाती है. इसे लेकर अनेक बार खूंटी जिला के पदाधिकारीयों द्वारा अभियान के तहत छापेमारी करके दर्जनों वाहन मालिक व चालक के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है लेकिन बालू तस्कारों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
रिपोर्ट : मुजफ्फर हुसैन खूंटी
4+