झारखंड पर हीटवेव का कहर, जानिए कैसा रहेगा अगले दो दिनों में मौसम का हाल


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अभी मार्च गुजरा भी नहीं है और मौसम के तेवर से हलक सूख रहे. झारखंड के ज्यादातर जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आगे-पीछे डोल रहा. अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने हीटवेव अलर्ट जारी किया है. सूबे के गढ़वा, लातेहार, पलामू, चतरा जिलों में अगले दो दिनों में हीटवेव का कहर रहेगा.
यहां यह रहा टेम्परेचर
पिछले 24 घंटों के दौरान गोड्डा जिला में सबसे अधिक गर्मी दर्ज की गई. यहां अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस तक रहा. वहीं पलामू में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जमशेदपुर में 38.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. रांची की बात करें तो पिछले 24 घंटे में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग आगाह किया कि कम उम्र के बच्चे, पुरानी बीमारियों से ग्रस्त लोग और बुजुर्गों के लिए हीट वेव समस्याजनक हो सकता है. इससे बचने के लिए खूब पानी पीने, सिर ढंकने और हल्के रंग के सूती कपड़े पहनने के सुझाव दिए गए.
4+