ट्रैक्टर ने बाइक सवार पति पत्नी को मारा टक्कर, पति की मौत


गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के गांडेय नवोदय विद्यालय के समीप सोमवार की देर रात 45 वर्षीय हरीश किस्कू की मौत सड़क हादसे में हो गई. मृतक गांडेय धर्मपुर गांव का रहने वाला था और अपनी पत्नी लोबिन के साथ बाइक से गांव से बाजार जा रहा था. इसी दौरान नवोदय विद्यालय के समीप एक ट्रैक्टर ने हरीश को टक्कर मार दी. ट्रैक्टर की टक्कर से पति पत्नी को चोट लगी. इस दौरान किसी तरह पत्नी लोबिन ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद गांडेय थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची,और दोनों को सदर अस्पताल भेजा. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में ही बीच रास्ते में हरीश किस्कू की मौत हो गई. इस दौरान पुलिस ने उस ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, जिसने हरीश किस्कू के बाइक को टक्कर मारा था. पुलिस की माने तो जब्त ट्रैक्टर में अवैध पत्थर लोड था. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+