1932 खतियान मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करने पहुचे आन्दोलनकारी


रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में 1932 खतियानी मांग को लेकर झारखंडी भाषा संघर्ष मोर्चा समेत के अन्य सोमवार को विधानसभा का घेराव करने पहुंचे. घेराव करने वालों में जयराम महतो, छात्र नेता देवेंद्र महतो, समेत राज्य के लगभग सभी जिलों से आए छात्र युवा महिला बुजुर्ग शामिल थे. इनके झंडा-बैनर पर तो 1932 खतियान लिखा ही हुआ था, चेहरे पर भी 1932 खतियान ही अंकित नजर आया. आंदोलनकारियों ने जमकर नारार लगाया. मौके पर रांची के सिटी एसपी कुमार सौरव ग्रामीण एसपी नौशाद आलम समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
रिर्पोट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
4+