मां की डांट से घर छोड़ कर निकला बच्चा, भटक कर पहुंचा रेलवे स्टेशन, RPF ने कुछ ऐसे की मदद...


लोहरदगा (LOHARDAGA) - रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे स्टेशन में भटककर आए एक बालक को बरामद किया. इसके बाद उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार बालक कुडू प्रखंड के कोलसिमरी निवासी है. बता दें कि बच्चा अपनी मां की डांट के वजह से सुबह अपने घर से भूखे प्यासे निकल गया था. जिसके बाद भटकते हुए वह रेलवे स्टेशन पहुंच गया. यहां आरपीएफ की नजर बालक पर पड़ी. फिर आरपीएफ की पुलिस ने बालक को नास्ता कराया और फिर उससे उसके बारे में डिटेल जानकारी लेते हुए चाइल्डलाइन को सौंप दिया. इसके बाद बच्चे को उसके माता पिता को सौंप दिया जाएगा.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+