जैक मैट्रिक –इंटर परीक्षा : राज्य में पहली बनाए गए 1900 से अधिक एग्जाम सेंटर


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इस वर्ष मैट्रिक-इंटर के 600 केंद्र बढ़ गए हैं. झारखंड राज्य गठन के बाद पहली बार 1900 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं. बता दें राज्य में 24 मार्च से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.
राज्य में अब तक मैट्रिक इंटर मिला कर करीब 1300 से 1350 तक परीक्षा केंद्र बनाए जाते थे. वर्ष 2022 में केवल मैट्रिक परीक्षा के लिए ही 1256 और इंटर परीक्षा के लिए 689 केंद्र बनाए गए हैं.
बता दें कि दोनों परीक्षाओं में सात लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. मैट्रिक की परीक्षा में जहां चार लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे, वहीं इंटर की परीक्षा में तीन लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
4+