आज ही के दिन '2017 में की गई थी नीरज सिंह की हत्या, पूर्व विधायक अभी भी जेल में


धनबाद (DHANBAD) : पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह को आज ही के दिन '2017 में गोलियों से भून दिया गया था. आज जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. नीरज सिंह का स्वभाव इतना मिलनसार था कि लोग आज भी इसके उदहारण देते हैं. 21 मार्च '2017 की शाम को नीरज सिंह व उनके साथ के 3 लोगों को धनबाद के सरायढ़ेला में मौत के घाट उतार दिया गया था. एक सौ से अधिक राउंड गोलियां चलाई गई थीं. इतना ही नहीं, भीड़भाड़ वाले इलाके में तीन तरफ से घेरकर नीरज सिंह, उनके चालक, बॉडीगार्ड और समर्थक की हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में नीरज सिंह के चचेरे भाई झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह अभी जेल में हैं.
संजीव सिंह सहित 12 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या मामले में कोर्ट की सुनवाई अंतिम चरण में है. पुलिस अभी तक इस मामले में पूर्व विधायक संजीव सिंह सहित 12 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट सौंप चुकी है. लेकिन आरोपी संतोष सिंह की गुत्थी पुलिस नहीं सुलझा सकी है. जानकारी के अनुसार अभियोजन की ओर से न्यायालय में 37 लोगों की गवाही कराई गई है, इन में नीरज सिंह के भाई एकलव्य सिंह, अभिषेक सिंह, चश्मदीद होने का दावा करने वाले आदित्य राज सहित डॉक्टर और मोबाइल कंपनियों के प्रतिनिधियों की गवाही शामिल हैं. हालांकि एकलव्य और आदित्य राज को फिर से गवाही के लिए कोर्ट बुलाने की मांग पर संजीव सिंह हाई कोर्ट गए हुए हैं.
तीन तरफ से घेरकर मरी गई थी गोलियां
बता दें कि 21 मार्च 2017 को नीरज सिंह स्टील गेट स्थित अपने आवास रघुकुल जा रहे थे. स्टील गेट के ब्रेकर पर गाड़ी धीमी होते ही हमलावरों ने उन्हें तीन तरफ से घेर लिया. नीरज सिंह अभी कुछ समझ ही पाते की गोलियों की वर्षा होने लगी. अगली सीट पर बैठे नीरज सिंह को 2 दर्जन से अधिक गोलियां मारी गई, इस हमलाकांड में उनका बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी, चालक घल्टू व समर्थक अशोक यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा नीरज सिंह अभी झरिया से कांग्रेस की विधायक है.
4+