इंडिजनीस/जनजातीय short फिल्म फेस्टीवल का आगाज़ 8-9 अप्रैल को


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : कोविड काल की वजह से एक अरसे से बंद इंडिजनीस/जनजातीय फिल्म फेस्टीवल की गूंज एक बार फिर जमशेदपुर की फिज़ाओं में गुंजेंगी. इसका आयोजन इस साल 8-9 अप्रैल को जमशेदपुर के सोनारी ट्राइबल कल्चर सेंटर में होगा. देश भर से संताली, हो, मुंडारी, कुडूख, नागपुरी समेत अन्य जनजातीय भाषाओं की short फिल्में nomination के लिए आ रही हैं. जल्द ही nominate की गई फिल्मों की घोषणा होगी और इनका प्रदर्शन होगा..5से 20मिनट की अवधि वाली फिल्में इस फेस्टीवल का हिस्सा बन रही हैं. इसका आयोजन ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन यानि AISFA कर रही है. AISFA के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने कार्यक्रमों की जानकारी online देते हुए बताया कि फेस्टीवल का समापन रंगारंग कार्यक्रम से होगा. सर्वश्रेष्ठ फिल्म और निर्देशक के पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रथम पुरस्कार 10 हज़ार, द्वितीय पुरस्कार 7 हज़ार और तृतीय पुरस्कार के रूप में 5 हज़ार की राशि रखी गई है. रमेश हांसदा ने बताया कि कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए पहले की तरह भव्य कार्यक्रम की जगह मिली छूट के तहत तयशुदा गाईडलाईंस के अनुसार ही फेस्टीवल का आयोजन होगा.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+