जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. सोमवार, दिनांक 21मार्च 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
जिले के प्रभारी सिविल सर्जन होंगे बर्खास्त : जेपीएससी ने बिहार में चुनाव लड़ने वाले और वर्तमान में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के प्रभारी सिविल सर्जन Dr अरविंद कुमार लाल की बर्खास्तगी की सिफारिश की है जिसे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सहमति प्रदान कर दी है.लाल पर नौकरी में रहते 2005में बिहार में चुनाव लड़ने समेत तीन आरोप हैं जिसे जांच कमेटी ने सत्य पाया था.विधायक सरयू राय ने लगातार विधानसभा में ये मामला उठाया था. (उदितवाणी)
28 और 29मार्च को देशव्यापी हड़ताल : घटती ब्याज दरों, बेरोज़गारी, महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार की नीतियों के खिलाफ केन्द्रीय संगठनों की दो दिवसीय 28और 29मार्च की हड़ताल को सफल बनाने के लिए रविवार को आम बागान में एक सभा का आयोजन हुआ.इसमें इंटक, एटक, सीटू,बैंक, बीमा आदि के कर्मचारियों ने भाग लिया. (उदितवाणी)
जुगसलाई में गाना बजाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, चाकूबाज़ी में एक घायल : जुगसलाई में होली खेलने के दौरान गाना बजाने के विवाद को लेकर रिश्तेदार आपस में ही उलझ गए, इस दौरान बीच बचाव हुआ जिसमें चाकूबाज़ी हो गई.इससे राजू नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है.पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. (प्रभात खबर )
मानगो से चोरी ब्रेजा कार बिहार के खगड़िया से बरामद, दो गिरफ्तार : मानगो के टीचर्स कालोनी के केशव प्रसाद जायसवाल की ब्रेजा कार(JH05CN-8180)बिहार के खगड़िया जिले के अररिया से पुलिस ने बरामद कर ली.दो युवकों सुमन यादव और नीरज तिवारी को अररिया से गिरफ्तार किया.नीरज तिवारी बिहार का रहनेवाला है जो आजकल मानगो में रहता था.उसने ही चोरी की घटना की साजिश रची थी. ( प्रभात खबर )
टाटा स्टील ने निकाली जेट में बहाली : टाटा स्टील में जूनियर इंजीनियर ट्रेनुज़(जेट)पद पर बहाली निकाली है.इस साल होने जा रही नियुक्ति में सामान्य आवेदकों और कर्मचारियों के आश्रित दोनों आवेदन कर सकते हैं.आवेदन 19मार्च से 26मार्च तक online कर सकते हैं. (हिंदुस्तान)
सोनारी में अपराधी पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, हंगामा : सोनारी के निर्मलनगर कमार बस्ती में रविवार को हेते गिरोह के सदस्य सन्नी कर्मकार को पकड़ने गई पुलिस पल बस्ती के लोगों ने हमला कर दिया.गिरफ्त में आए सन्नी को भी लोग छुड़ा ले गए.पुलिस पर पथराव भी किया.उस वक्त पुलिस कम थी तो लौट गई, उसके बाद भारी संख्या में पुलिस ने पहुंचकर लोगों की पिटाई की.बस्तीवासियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को पीटा.लोगों का कहना था कि पुलिस जिसे गिरोह का सन्नी समझी वह सन्नी नहीं था. (हिंदुस्तान)
स्वास्थ्य मंत्री की किडनी में पथरी : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की किडनी में पथरी हो गई है.वे इस मामले में रांची के विशेषज्ञ डाक्टरों से परामर्श लेंगे.उन्होंने बताया कि किडनी में दो पथरी होने की बात डाक्टरों ने कही है. (हिंदुस्तान)
4+