बाबा नगरी में रंगोत्सव की धूम, ठंडई और भांग लड्डू किया गया वितरण


देवघर ( DEOGHAR) - झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी देवघर में रंगोत्सव की धूम मची है. हर वर्ग के लोग एक दूसरे को रंग लगाने में पीछे नहीं हट रहे हैं. कहीं कहीं तो फगुआ गीत का भी आयोजन किया गया है. तो कहीं ठंडई का इंतज़ाम. भांग वाले लड्डू भी बाँटे जा रहे हैं. बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. लोगों की एक टोली ढ़ोल झाल के साथ फाग गाते निकली जो घूम घूम कर लोगों को अबीर गुलाल रंग लगाकर होली की शुभकामना दे रहे हैं.
4+