जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR) - लौहनगरी में होली की धूम मची है.एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर लोग होली की बधाईयां दे रहे हैं.वहीं इस बार शहर के युवा कलाकारों का राधा कृष्ण वाले रूप की होली और भी धूम मचा रही है. यूट्यूब हो या फेसबुक हर जगह राधा -कृष्ण की होली चर्चा का विषय बनी हुई है. जमशेदपुर के रहने वाली पूजा सिंह और प्रिंस कुमार की राधा -कृष्ण की जोड़ी की होली लोगों को खूब भा रही है. होली के इस एलबम की शूटिंग सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर में हुई है.
होली का दौर हो और राधा कृष्ण की बात न हो ऐसा नहीं हो सकता है. दरअसल होली बुराई पर अच्छाई की विजय के साथ साथ राधा कृष्ण के प्रेम का भी प्रतीक है.राधा और कृष्ण की होली पर कई साहित्यिक रचनाएं रची गईं हैं.राधा और कृष्ण की होली के जिक्र के बगैर होली का जिक्र अधूरा सा माना जाता है.
4+