लौह नगरी और लोहरदगा में बच्चों के सिर चढ़ कर बोल रहा होली, गली-गली में मची है धूम


जमशेदपुर ( JAMSHDPUR) - लौहनगरी में होली का खुमार बच्चों के सिर चढ़कर बोल रहा है.सुबह से ही रंग और गुलाल लेकर बच्चे मुहल्ले में धूम मचाए हैं. वे आपस में खेलने के साथ ही आते जाते लोगों पर भी रंग और पानी की फुहारें छोड़ रहे हैं. बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है. इस बार दो दिन होली होने से लोगों में काफी कंफ्यूज़न रहा, ऐसे में दोनों ही दिन होली की धूम रही. कल जहां शहर में मौजूद मंत्री, विधायक, पूर्व सीएम और नेताओं ने होली मनाई वहीं आज आम लोग होली मना रहे हैं.खासकर बच्चों का उत्साह चरम पर है.
लोहरदगा- उधर लोहरदगा में भी बच्चों की होली जमकर खेली जा रही है, लोग रंगों में पूरी तरह से हरे नीले पीले और लाल दिखाई दे रहे हैं, रंगों में सराबोर होकर लोहरदगा बच्चों के द्वारा खुशियों के साथ होली मनाने का कार्य किया जा रहा है, लोग झूमते नाचते और गाते और बजाते हुए दिखाए दे रहे हैं, होली में मन का मैल दूर कर लोग पर्व मनाने का कार्य कर रहे हैं
जमशेदपुर से अन्नी अमृता और लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
4+