होली की खुशियां बदली मातम में, दो परिवार का चिराग बुझा


देवघर(DEOGHAR): देवघर के डढ़वा नदी में 2 लड़के का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला रोहित कुमार और दूसरा लड़का दिव्यानंद की मौत से पूरा होली का आनंदित माहौल मातम में बदल गया है. मृतक रोहित के पिता पेशे से वकील हैं और दूसरा मृतक दिव्यानंद के पिता एसडीओ कार्यालय के कर्मी हैं. दोनों की मौत नहाने के क्रम में हुई है. आज दोनों लड़का नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डढ़वा नदी में नहाने गया था. फिर दोनों की लाश मिली. बताया जा रहा है कि नहाने के क्रम में पानी में डूबने से दोनों लड़को की मौत हुई है. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों युवकों के शव को कब्जा में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस भी प्रथम दृष्टया डूबने से मौत का कारण बता रही है फिर भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल पर अनुसंधान करने की भी बात पुलिस द्वारा की जा रही है. होली वाले दिन दो परिवार का चिराग बुझने की खबर से पूरा मोहल्ला गमगीन है. इधर दोनों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+