शर्मनाक : पुलिस के इंतजार में घंटो ट्रैक पर पड़ा रहा शव, गुजरती रही गाड़ियां


धनबाद (DHANBAD) : गुरुवार की रात धनवाद रेलवे स्टेशन के एक ट्रैक पर मानवता शर्मसार होती रही. ट्रेन की चपेट में आये व्यक्ति का शव घण्टों रेलवे ट्रैक पर पुलिस के इंतज़ार में पड़ा रहा. इस दौरान कई ट्रेन शव के ऊपर से गुजर गई. लेकिन किसी ने शव को ट्रैक से हटाने की जहमत नहीं उठायी.
धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तीन के समीप रेल ट्रैक क्रॉस करने के दौरान एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आगया. उस व्यक्ति की ऑन स्पॉट मौत हो गयी. लेकिन विभागीय लापरवाही की वजह से शव घण्टों ट्रैक पर पड़ा रहा. घटना गुरुवार की रात 8:00 बजे की है.
राजकीय रेल पुलिस ने शव को ट्रैक पर से हटाने की जहमत नहीं उठाई. होली के महापर्व के अवसर पर एक और जहां लोग अपने परिजनों के पास जाने के लिए अफरा-तफरी मचा रहे हैं. वहीं रेल पुलिस सक्रिय रहने का बखान कर रही है. लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल परे है.
घण्टों बाद आरपीएफ ने शव को ट्रैक से किनारे किया ताकि राजकीय रेल पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई करे. घण्टों शव ट्रैक पर देख यात्रियों में स्टेशन पर हंगामा किया तब जाकर राजकीय रेल पुलिस के जवान और अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
4+