होली और शब-ए-बारात : अलर्ट मोड में पुलिस, सड़क से सोशल मीडिया तक नजर


धनबाद (DHANBAD) : होली और शब ए बारात पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शहर के सरायढेला से कोयला नगर नेहरू चौक तक फ्लैग मार्च किया. होली और शब-ए-बारात पर्व पर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी.
बता दें कि गुरुवार को होलिका दहन है और शुक्रवार को होली मनाई जाएगी. इस दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की नजर रहेगी. पुलिस ने बताया कि पर्व के दौरान शराब और नशा के सौदागरों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कारेगी. पुलिस ने शांति पूर्वक त्यौहार को मनाने की अपील शहर वासियों से किया है.
इसी क्रम में गुरुवार को धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी रणधीर सिंह के नेतृत्व में भी फ़्लैग मार्च किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है. किसी भी तरह की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट करने वालो पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी.
4+