पत्रकारों के होली मिलन समारोह में लोक गायकों ने बांधा समां, जमकर उड़े अबीर-गुलाल


पलामू(PALAMU): छत्तरपुर के बाजार प्रांगण में गुरुवार को होली जमकर खेली गई. यहां इलाके से आये सभी एक ही रंग में रंगे नजर आए. कार्यक्रम में आधा दर्जन से अधिक गायकों ने अपने मधुर आवाज में होली के गीत से सबका मन मोह लिया.
होली मिलन समारोह के आयोजक छतरपुर विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष अरविंद कुमार (चुनमून गुप्ता) ने कहा कि होली राग, रंग एवं उमंग का त्यौहार है. इस त्योहार में सभी एक दूसरे से गले मिलते हुए अपनी पुरानी दुश्मनी तक को भुला जाते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दो वर्षों बाद होली मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है, इसे शांति एवं सौहाद्र वातावरण में मनाएं.
पत्रकारों को किया सम्मानित
पत्रकारों में धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अरविंद अग्रवाल,सुरेंद्र गुप्ता,चंदन कुमार, पंचम कुमार, अमितांशु कुमार, निरंजन सिन्हा, निखिल सिन्हा, सुरेंद्र सिंह,अजित कुमार सिंह, मुना पाठक एवं समस्त पत्रकारों ने पदाधिकारी एवं मंच के प्रतिनिधि को माला एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया.
होली मिलन समारोह कार्यक्रम छतरपुर विकास मंच और छतरपुर पत्रकार मंच ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था. कार्यक्रम में छत्तरपुर इंस्पेक्टर बीर सिंह मुंडा,थाना प्रभारी शेखर कुमार, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा उर्फ बुल बाबा,नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन, सरताज़ खान सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.
रिपोर्ट : अरविन्द अग्रवाल ,छतरपुर ,पलामू
4+