एक नजर धनबाद कोयलांचल की दिनभर की खबरें.......


धनबाद(DHANBAD) - कोयलांचल तेरी होली के रंग हज़ार. कहीं फाग गाए जा रहे हैं, तो कहीं हो रहा है झलकूटन, कहीं पर मिलन समारोह हो रहा है. तो किसी जगह पर बार बालाओं का डांस भी चर्चे में है. निरसा की भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने बुधवार को अपने निवास स्थान पर दुगोला झलकूटन का आयोजन किया. इस आयोजन में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. दूसरी तरफ सिंह मेनशन में भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने भी दो दिन पहले होली मिलन समारोह आयोजित किया, जिसमें भी अच्छी खासी भीड़ जुटी और सबों ने एक -दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. इधर, धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा घूम घूम कर फ़ाग गा रहे है. आयोजक जहां भी उन्हें बुलाते, वहां पहुंच जा रहे है.
धनबाद(DHANBAD) - ट्रेनों में बुधवार को होली की भीड़ उमड़ी, बिहार जाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग बुधवार को धनबाद स्टेशन पहुंचे. गंगा दामोदर की अनारक्षित बोगियों में जगह पाने के लिए जाने वालों को धक्का-मुक्की करनी पड़ी. सीट पाने की ललक में यात्री आरक्षित बोगियों में भी जड़ गए. आरक्षण लेने वाले लोगों ने हो हल्ला किया तो आरपीएफ ने उन्हें उतरा. गंगा दामोदर के साथ-साथ मौर्य एक्सप्रेस में भी धनबाद स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी. आज भी ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की संभावना है
धनबाद(DHANBAD) - हेमंत सरकार के कार्यकाल में क्या धनबाद के एसएनएमएमसीएच( पूर्व का पीएमसीएच) का भाग्य बदलेगा या झारखंड बनने के बाद से ही जिस तरह धनबाद की अनदेखी होती रही है ,उसी तरह इस बार भी होगा. यह प्रश्न इसलिए उठ रहा है कि लाख कोशिश के बावजूद मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या 50 से बढ़कर 100 नहीं हो पाई है. जबकि दावे पर भरोसा करें तो राज्य के कुछ अन्य मेडिकल कॉलेजों की तुलना में यहां सुविधाएं कुछ अधिक हैं,लेकिन सीट काम है.
धनबाद(DHANBAD) - जनता मजदूर संघ असंगठित मोर्चा के नेता सिंह मेंशन समर्थक मनोज गोप को कथित बेवजह हिरासत में लिए जाने के बाद गुरुवार को भाजपा नेत्री रागिनी सिंह एक बार फिर रघुकुल को निशाने पर लिया. झरिया पुलिस बुधवार की रात करीब 2 बजे सहाना पहाड़ी स्थित आवास से मनोज गोप को हिरासत में ले लिया था. रागिनी सिंह जब गुरुवार को एसएसपी से यह जानना चाहा कि आखिर मनोज गोपी का गुनाह क्या है तो कोई सटीक जवाब नहीं मिला. हालांकि एसएसपी ने छोड़ने का आदेश दिया.
4+