लोहरदगा- लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग कब्रिस्तान के समीप ट्रक की चपेट में आने से ऑटो सवार तीन महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि सेन्हा थाना क्षेत्र के झालजमीरा गांव से प्रतिदिन मजदूरी करने महिलाएं लोहरदगा आया करती थीं. कल देर शाम रोजगार के बाद अपने घर लौटने के क्रम में यह हादसा हो गया. घायलों का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+