मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2022: पलामू उपायुक्त ने की कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश


पलामू(PALAMU) - जिले में आगामी 24 मार्च से प्रारंभ हो रहे मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं को कदाचार व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों की जानकारी ली. शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण ने बताया कि जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिये 74 एवं इंटर की परीक्षा के लिए 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में मैट्रिक के 44590 एवं इंटर के 33608 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली तो इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी,उपायुक्त ने स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं उड़नदस्ता दंडाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पूर्व में ही पूरी कर लेने का निर्देश दिया. बैठक में उपरोक्त के अलावे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत शिक्षा विभाग से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थे.
रिर्पोट: अमन प्रताप सिंह, पलामू
4+