ड्यूटी को लेकर गुमला एसपी और डीएसपी के बीच तीखी बहस, दोनों अधिकारियों ने किया इंकार


गुमला ( GUMLA) - झारखंड में पदाधिकारियों के बीच विवाद का मामला आये दिन सामने आया है लेकिन गुमला जिला में जिला के एसपी एहतेशाम वकारीब व डीएसपी मुख्यालय प्राण रंजन के बीच उठा विवाद पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि दोनों पदाधिकारियों ने किसी प्रकार का विवाद ना होने की बात कही है.
दरसल रांची में एक राजनीतिक पार्टी के विधानसभा घेराव को लेकर एसपी के एक कर्मी ने डीएसपी मुख्यालय को निर्देश एसपी की ओर से दिया जिसपर डीएसपी ने पत्र निर्गत करने की बात कही. इस बात की जानकारी जब एसपी एहतेशाम वकारीब को मिली तो उन्होंने कहा डीएसपी से फोन पर बात की इस दौरान दोनों के बीच विवादित वार्ता हुई जिसके बाद डीएसपी एसपी के आवास पहुंचकर बहस किया इस दौरान दोनों के बीच जमकर हंगामा की बात चर्चा में है. इसके पश्चात डीएसपी वहां अपने कपड़े खोलकर वहां से निकलकर जशपुर रॉड में आकर बैठ गए. बाद में पुलिस कर्मियों के समझाने के बाद वहां से उठाकर रात में सदर हॉस्पिटल पहुंचे जहाँ अपने पैर में लगी घाव का इलाज करवाया. वही इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी बीच बचाव में जुटे जिन्होंने दोनों पदाधिकारियों को समझकर मामला को शांत किया.उसके बाद अब दोनों पदाधिकारी इस तरह के किसी प्रकार की घटना से इंकार कर रहे है लेकिन एसपी व डीएसपी के बीच उठा विवाद पूरे जिले के साथ राज्य के कई जिलों में चर्चा में बना हुआ है.
4+