एक नजर में धनबाद कोयलांचल की दिनभर की खबरें ......


धनबाद इवनिंग अपडेट
धनबाद - टुंडी के किसानों को माड - भात पर भी आफत . वजह है जितनी मेहनत और पूंजी निवेश कर वे खेती करते हैं हाथी सारे फसलों को नष्ट कर देते है. यह सिलसिला कोई आज से नहीं चल रहा है बल्कि लंबे समय से टुंडी के ग्रामीण हाथियों का आतंक झेल रहे है. सरकार चाहे किसी की भी हो लेकिन हाथियों का कोरीडोर बनाने की योजना अब तक पूरी नहीं हुई है, नतीजा है कि जंगल कटने और रास्ता भटकने की वजह से हाथी रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर रहे है. केवल फसलों का नुकसान नहीं कर रहे हैं बल्कि पटक- पटक कर लोगों की जान भी ले रहे है.
धनबाद - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आज जोड़ाफाटक स्थित इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन हॉल में महिलाओं ने रक्तदान किया. यह कार्यक्रम 'उड़ान हौसलों की' संस्था के द्वारा आयोजित किया गया था. काफी संख्या में महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया. महिलाओं ने इस रक्तदान शिविर से यह संदेश दिया कि माताएं सिर्फ जन्म ही नहीं दे सकती बल्कि आगे जीवन भी बचा सकती है. बता दें कि देश में महिलाओं द्वारा रक्तदान का प्रतिशत बहुत कम है. एक आंकड़े के मुताबिक यह प्रतिशत 2 के बराबर है, हालांकि धनबाद की महिलाएं जागरूक है और वे रक्तदान के प्रति रुचि रखती है. 'उड़ान हौसलों की' संस्था के द्वारा पिछले 5 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
धनबाद - उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने आज भूंईफोड़ मंदिर के पास गोसाईडीह, सबलपुर रोड में तेजस्विनी परियोजना के तहत निर्मित वोकेशनल स्किल्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की, साथ ही आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि, 8 मार्च 2022, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस ट्रेंनिंग सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे, सेंटर में एनआईएफए द्वारा लॉजिस्टिक इन्वेंटरी क्लर्क का प्रशिक्षण दिया जाएगा
धनबाद - धनबाद के आईआईटी- आईएसएम में अभिनव प्रयोग, नाम दिया गया है अविष्कार- '2022 , इसका रजिस्ट्रेशन तीन मार्च से शुरू हो गया है. झारखंड के सभी 24 जिलों के 8 से 12 तक के बच्चे नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते है. यह सब हो रहा है नरेश वशिष्ठ सेंटर ऑफ टिंकरिंग एंड इनोवेशन के तहत. बता दें कि नरेश वशिष्ठ आई एस एम के ही पेट्रोलियम संकाय के छात्र हैं, जो खुद दान कर इसकी शुरुआत कराने में बड़ी भूमिका निभाई है. झारखंड के 24 जिलों के स्कूलों को आमंत्रण दिया जाएगा. शर्त है कि एक स्कूल से 2 बच्चे ही इसमें शामिल हो सकते है.
धनबाद - अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल ने आज धनबाद मण्डल के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में गया-कोडरमा-धनबाद रेलखंड के मध्य स्थित छोटे-बड़े स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, स्टेशन परिसर का गहन निरीक्षण किया एवं साफ सफाई का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल सहित अन्य उच्चाधिकारीगण भी उपस्थित थे. महाप्रबंधक ने निरीक्षण की शुरूआत बंधुआ और टनकुप्पा के बीच किमी. 451/20-18 पर कार्यरत गैंग यूनिट नं. 05 के निरीक्षण से किया.
4+