खूंटी में प्रेम-प्रसंग में युवती की हत्या ! पुलिस खंगाल रही कॉल रिकॉर्ड


रांची (RANCHI) : खूंटी थाने में सोमवार को एक युवती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान शांति भेंगरा के रूप में हुई है. बहरहाल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्ट्म के लिए प्रक्रिया चल रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अहले सुबह शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. चर्चा के मुताबिक युवती की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. स्थानीय लोगों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है. मीडिया से बात के दौरान खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि संभवत: आपसी विवाद हत्या का कारण है. मृतका का कॉल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
4+