झारखंड मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए रांची के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में अख़बार नहीं पढ़ पाए हैं, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शनिवार, दिनांक 5 मार्च को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
भाकपा माओवादी सेंट्रल कमिटी का सदस्य मिथलेश मेहता पटना से गिरफ्तार : भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमिटी के सदस्य मिथलेश मेहता को शुक्रवार को पटना से गिरफ्तार किया गया. उसे झारखंड पुलिस और सेंट्रल एजेंसी की सूचना पर बिहार पुलिस की स्पेशल टीम ने पकड़ा है. (प्रभात खबर)
तेलंगना के सीएम पहुंचे, हेमंत व शिबू से मिल की चर्चा : तेलंगना के सीएम चंद्रशेखरन राव अपनी पुत्री व एमएलसी कविता राव के साथ शुक्रवार को रांची पहुंचे. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक की और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन से मिलकर आशीर्वाद भी लिया. (प्रभात खबर)
पोषण सखियों का बकाया मिलेगा, सेवा जारी रखने पर फैसला नहीं : पोषण अभियान के पायलट प्रोजेक्ट के तहत छह जिलों में चल रही योजना में काम कर रही पोषण सखियों के बकाया मानदेय का भुगतान राज्य सरकार करेगी. (प्रभात खबर)
अब माइका का व्यापार जेएसएमडीसी के जिम्मे : झारखंड में माइका (अभ्रक) का व्यापार अगले पांच वर्ष तक झारखंड राज्य खनिज विकास निगम करेगा.(प्रभात खबर)
लालू की जमानत याचिका में गड़बड़ी, 11 को सुनवाई : झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने याचिकाकर्ता को डिफेक्ट हटाने का निर्देश दिया. अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी. (दैनिक भास्कर)
रिम्स निदेशक बोले –कड़ाई करने पर डॉक्टर चाहते हैं कि मेरे जैसे डायरेक्टर नहीं रहे : रिम्स में निदेशक के खिलाफ सीनियर डॉक्टर ने मोर्चा खोल रखा है. निदेशक ने कहा कि नियम कायदों से डॉक्टरों को परेशानी हो रही. इसलिए वे नहीं चाहते कि मेरे जैसा डायरेक्टर रहे. (दैनिक भास्कर)
4+