एक नजर में देखिए धनबाद कोयलांचल की दिनभर की खबरें ...


धनबाद(DHANBAD) | धनबाद के एशियन द्वारकादास जलान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अब सिलेंडर से मरीजों को गैस देने के बजाय सीधे लिक्विड टैंक से जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन मिलेगी. इसके साथ ही अस्पताल 70 बेड वाले आईसीयू और 6000 लीटर ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट का अस्पताल बन गया है. इसका उद्घाटन आज इस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर एनके पांडे ने किया. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या में 50 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में आपातकाल की स्थिति में अपने शहर को छोड़कर धनबाद के लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी
धनबाद(DHANBAD) | उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने आज गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया, इस दौरान पदाधिकारियों को झारखंड सरकार के विजन को धरातल पर उतारने तथा नियमित रूप से फील्ड विजिट करने का निर्देश दिया.ब्लॉक ऑफिस के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैशबुक, रेकॉर्ड रूम, कंप्लेन रजिस्टर, शिकायतों की पावती, छात्रवृत्ति, कृषक मित्र, जनसेवक, सरेंडर किए गए अयोग्य राशन कार्ड, राशन उठाव की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित 15 वें वित्त आयोग में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.
धनबाद(DHANBAD) | रांची से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म गाड़ी आई तब जाकर इंजीनियर की जान बचाई जा सकी. धनबाद के आईआईटी आईएसएम के स्टेडिम में एक इंजीनयर लगभग सौ फ़ीट ऊपर बिजली पोल पर लटका रहा. इंजीनयर को हाइड्रोलिक गाड़ी के सहारे पोल पर लाइट लगाने के लिए भेजा गया था , लेकिन यह यह मशीन ऊपर जाकर ख़राब हो गई. ।इसके बाद तो बिजली इंजीनियर प्रतीक को नीचे उतरना समस्या बन गई. ठेकेदार के लोगों ने इंजीनियर को उतारने का भरपूर प्रयास किया, सफलता नहीं मिली तो अग्निशमन विभाग ,धनबाद से संपर्क किया गया. फायर विभाग की टीम पहुंची लेकिन उसने हाथ खड़े कर दिए. फायर विभाग ने धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार को इसकी रिपोर्ट की. एसएसपी ने स्टेट फायर अधिकारी से संपर्क साधा और रांची से तत्काल हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मांग की. रांची से हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की गाड़ी आई और उसके बाद इंजीनियर का रेस्क्यू किया गया.
धनबाद | रूस - यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय छात्र धीरे धीरे घर लौट रहे है. पश्चिम बंगाल के नितुरिया के पारबेलिया में रहने वाल 25 वर्षीय छात्र पिंटू कुमार पासवान आज यूक्रेन से अपने घर सही सलामत पहुंच गया. सकुसल लौटने से क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है. परिवार के लोग और सालतोड़ के टीएमसी नेता संजय यादव और राधेश्याम ने गुलदस्ता देकर पिंटू का स्वागत किया.
धनबाद(DHANBAD) | झरिया के भगतडीह मोड़ के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने टेम्पो में सवार सुदामडीह निवासी मोहम्मद आलम के हाथो से पैसो से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. टेम्पो चासनाला से धनबाद की ओर जा रहा था. कहा जा रहा है कि बैग में दो लाख रुपये थे. पीड़ित झरिया थाना में शिकायत की है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
4+