राजस्व वसूली में भारतीय रेलवे में न0 1 रेल मंडल बना धनबाद, 7 मार्च को जीएम करेंगे दौरा


कोडरमा(KODERMA): धनबाद रेल मण्डल ने फरवरी माह में माल भाड़े द्वारा 16 हजार करोड़ से ज्यादा राजस्व अर्जित कर पूरे देश में नंबर एक बन गया है. यह राजस्व भारतीय रेल के सभी मंडलों में सबसे अधिक है. वहीं पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम अनुपम शर्मा 7 मार्च को कोडरमा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आ रहे हैं. निरीक्षण को लेकर कोडरमा स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. रंग-पेंटिंग का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इधर, महाप्रबंधक के दौरे को लेकर धनबाद रेल मंडल के अधिकारी रेस में हैं. इस दौरान जीएम के आगमन के पूर्व सभी विभाग के अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया एवं स्टेशन परिसर में साफ-सफाई के अलावे अग्निशामक परिचालन एवं सुरक्षा अधिकारियों का जायजा लिया.
मंडल नया रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर : डीआरएम
धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल ने बताया कि वित्तीय वर्ष पूरा होने के एक माह पूर्व ही धनबाद रेल मंडल ने 16766.11 करोड़ की आमदनी के साथ भारतीय रेल में नंबर एक के पायदान पर जगह बना ली है. 1 अप्रैल 2021 से 28 फरवरी 2022 तक 142.76 मिलियन टन लोडिंग किया गया है, जो गत वर्ष 119.02 मिलियन टन से 19.94 फीसदी ज्यादा है. रेक लोडिंग हर दिन 109.66 टेक लोडिंग हुई है. पिछले साल यह आंकड़ा 91.2 था जो इस वर्ष 20.21 फीसदी अधिक है. डीआरएम ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 14285.71 करोड़ की आमदनी धनबाद रेल मंडल को हुई थी. इस बार फरवरी 2022 में ही 16766.11 करोड़ की आमदनी हुई. जो पिछले साल से 2480.4 करोड़ ज्यादा है. डीआरएम ने कहा कि धनबाद रेल मंडल ने अपनी कार्यकुशलता से माल भाड़े द्वारा 16 हजार करोड़ से ज्यादा राजस्व अर्जित किया है. जो भारतीय रेल के सभी मंडलों में सबसे अधिक है. वित्तीय वर्ष के समापन तक मंडल नया रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है. इधर कोडरमा स्टेशन निरीक्षण के क्रम में वरीय वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश पांडे, आरपीएफ कमांडेंट हेमंत कुमार, सहायक कमांडेंट प्रेमदीप संजय सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
रिपोर्ट: अमित कुमार, कोडरमा
4+