झारखंड मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए रांची के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शुक्रवार, दिनांक 4 मार्च को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट में एससी-एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक/कमजोर आय वर्ग को ध्यान में रखा... : स्वास्थ्य शिक्षा के नाम रहा घाटे का यह बजट, सरकार के दूर के फायदे को साधा, सबके लिए कुछ न कुछ, चार बड़ी घोषणाएं -1 शिक्षा : गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, 2 बिजली : गरीबों को 100 यूनिट फ्री मिलेगी, 3 स्वास्थ्य : 27% बढ़ा बजट, जिलों में बढेंगे बेड, 4 इंफ्रास्ट्रक्चर : रांची बनेगी राज्य का दर्पण . (दैनिक भास्कर)
विधायक अंबा से दुर्व्यवहार मामले में बाबा मंदिर के मुख्य प्रबंधक हटाए गए : देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बाबा वैद्यनाथधाम मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त को अगले आदेश तक कार्यमुक्त कर दिया. (दैनिक भास्कर)
आत्मसमर्पण करने वाले 2 नक्सलियों के परिजनों को मिला 20 लाख का चेक : आत्मसमर्पण करने वाले 2 नक्सलियों मुनेश्वर गंझू और नागेश्वर गंझू के परिजनों को गुरुवार को एसपी राकेश रंजन ने 20 लाख रुपए चेक सौंपा . (दैनिक भास्कर)
मोरहाबादी के दुकानदारों को हफ्ते भर में जगह दें - कोर्ट : जिन फुटपाथ दुकानदारों के पाय वेडिंग लाइसेंस और कागजात हैं, उन्हें एक सप्ताह में चिन्हित जगह पर शिफ्ट कर दुकान खोलने की इजाजत दी जाए. ताकि उनके परिवार का भरणपोषण चल सके. हाईकोर्ट में गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में फुटपाथ दुकानदारों को हटाने के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई की गई. (प्रभात खबर)
हटिया फुटबॉल मैदान अब स्टेडियम बनेगा : हटिया रेलवे कॉलोनी स्थित ए टाइप फुटबॉल मैदान को अब स्टेडियम बनाया जाएगा. रांची रेल मंडल ने इसका प्रस्ताव बना कर नक्शा भी तैयार कर लिया है. 2.5 करोड़ की लागत से बनेगा ढाई हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम. (प्रभात खबर)
4+