यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की बात


रांची- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने यूक्रेन में फंसे खूंटी और सरायकेला खरसावां के आशुतोष बेरा और अक्षय हस्सा के माता-पिता से बात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत सरकार छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. बच्चे सभी सुरक्षित हैं चिंता करने की कोई बात नहीं है.
केंद्रीय मंत्री ने इन छात्रों के बारे में उनके माता-पिता से पूरी जानकारी ली यह छात्र सुरक्षित स्थानों पर हैं. भारत सरकार की ओर से *ऑपरेशन गंगा* के तहत यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों को विमानों के माध्यम से लगातार स्वदेश लाया जा रहा है.
4+