रूस-यूक्रेन युद्ध अपडेट : अमेरिका ने रुस के सामने रखी शर्त ,यूक्रेन ने क्या कहा पुतिन को


रांची-रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच अमेरिका ने एक शर्त रखी है. अमेरिका का कहना है कि रूस को यूक्रेन से सेना हटाने की होगी तभी वह बातचीत करेगा.
ताजा खबरों के अनुसार अमेरिका ने कहा है कि यह बातचीत तभी संभव हो सकती है जब रूस की सेना यूक्रेन की जमीन को छोड़ दे. इधर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बार फिर रुस को कहा है कि वह उसके मुल्क से बाहर चला जाए या फिर उससे बातचीत करे.
इधर खारकीव के बाद बीती रात से राजधानी कीव पर हमला हो रहा है इसमें दर्जनों लोग मरे हैं. यूक्रेन ने रूस की क्रूज मिसाइल को मार गिराने का दावा किया है.
4+