झारखंड बजट : कांग्रेस ने करार दिया ऐतिहासिक, सीपी सिंह ने बताया झूठ का पुलिंदा
.jpeg)
.jpeg)
रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को राज्य का बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा पेश किए गए. इस बजट को जहां सरकार में शामिल झामुमो और कांग्रेस पार्टी शानदार और एतिहासिक बता रही है तो वहीं बीजेपी ने इस बजट को सिर्फ झूठ का पुलिंदा बताया है.
हमने मैनिफेस्टो का वादा निभाया : राजेश ठाकुर
जब इस बजट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने इस बजट को शानदार बताया. उन्होंने कहा कि हमने मैनिफेस्टो में जो वादा किया था, वह सभी इस बजट में है. हमारे वित्त मंत्री बहुत ही सुलझे हुए हैं. उन्होंने झारखंड की हालत और यहां की जनता के समग्र विकास को ध्यान मे रखते हुए ये बजट लाया है. इस बजट को जब धरातल पर उतारा जाएगा तो निश्चित रूप से हम बहुत आगे जाएंगे. रोजगार के मुद्दे पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब इतना बड़ा बजट होगा. तो रोजगार स्वतः ही सृजन होगा. हममारी सरकार ने रोजगार देने का काम किया है. हाँ रोजगार एक ऐसा विषय है जो केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक चलती है. जब केंद्र कि अर्थव्यवस्था खराब होती है तो राज्य पर भी उसका असर पड़ता है.
झूठ का पुलिंदा है बजट : सीपी सिंह
रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने इस बजट को झूठ का पुलिंदा बताया है. उन्होंने कहा कि यह बजट झूठ और असत्य का पुलिंदा है. सरकार की ओर से कहा गया कि रांची में फ्लाइओवर का काम शुरू हो गया. उन्होंने पूछा कि हम सब रांची में रहते हैं, कहां फ्लाइओवर का काम शुरू हुआ है? इन्होंने जो भी घोषणाएं की हैं, ये कुछ भी नहीं करेंगे. ये सिर्फ उगाही का काम करेंगे. यह सरकार उगाही वाली सरकार है. जनता का काम करने वाली सरकार नहीं है. यह तो इनकी मजबूरी थी इसलिए बजट पास हुआ है. उनसे जब इस बजट कि अच्छी बातों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सदन में उनकी लच्छेदार भाषा सिर्फ अच्छी लगी है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+