यूक्रेन अपडेट : मोदी-पुतिन के बीच बातचीत , खारकीव से भारतीयों को निकालने में रूस करेगा मदद ,संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने नहीं किया वोट


मोदी-पुतिन के बीच बातचीत,खारकीव से भारतीयों को निकालने में रूस मदद करेगा
रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को घेरा,कभी भी हो सकता है हमला
रूस का आरोप-यूक्रेन भारतीय छात्रों को बंधक बना रहा है, संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने वोट नहीं किया
दिल्ली- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है. उन्होंने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को सुरक्षित निकालने में मदद का आग्रह किया है. रूस ने कहा है कि वह भारतीयों को खारकीव से निकालने में मदद कर रहा है.
इधर रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन भारतीय छात्रों को बंधक बना रहा है. उन्हें ढाल की तरह उपयोग कर रहा है. इधर जानकारी मिली है कि यूक्रेन की राजधानी कीव को रूसी सेना ने घेर लिया है और किसी भी वक्त उस पर भयानक हमला हो सकता है.
इधर संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है. यूक्रेन पर रूस के हमले के खिलाफ आए प्रस्ताव के पक्ष में 141 देशों ने वोट किया है. भारत ने प्रस्ताव पर वोट नहीं किया है. इधर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारित प्रस्ताव पर खुशी जताते हुए कहा कि दुनिया उसके साथ है. भारत के प्रतिनिधि ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम की अपील की है.
4+