छत्तरपुर में दो अलग सड़क घटनाओं में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल


पलामू(PALAMU)- छत्तरपुर थाना क्षेत्र के जपला रोड उंटवा नाला के समीप सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान छत्तरपुर के मदनपुर गांव के सीता साव के पुत्र रामजी साव के रूप में हुई है.
बता दें कि वहीं दूसरी घटना उसी स्थल के थोड़ी दूर पर घटी है. जिसमें हैदरनगर के कबरा कला निवासी प्रभु राम पिता श्याम बिहारी राम गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों द्वारा प्रभु राम को अनुमंडलीय अस्पताल छत्तरपुर लाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
रिपोर्ट: अरविन्द अग्रवाल, छतरपुर ,पलामू
4+