पुतरार में मिले थे भारी मात्रा में अमोनिया पाउडर, जंगल ले जाकर नष्ट किया गया तबाही का सामान


लोहरदगा (LOHARDAGA) : जिले के पुतरार के जंगल में सोमवार को मिले विस्फोटक सामग्री को पुलिस ने आज नष्ट कर दिया. लोहरदगा सर्च अभियान के दौरान मिले अमोनियम पाउडर को पुलिस के विस्फोटक रोधी दस्ता ने जंगल में नष्ट किया.
नक्सली का गढ़ माने जाने वाले लोहरदगा में इन दिनों पुलिस ने इनके खिलाफ तेज अभियान चला रहा है. इसी क्रम में पुतरार के जंगल में सोमवार को सर्च अभियान चलाया गया. इसमें भारी मात्रा में तबाही के सामान मिले. सर्च अभियान के दौरान पुलिस को दो बैग मिले थे. एक में अमोनियम पाउडर थे. एक 100 kg और एक 75kg के पैकेट में अमोनिया पाउडर मिले. पुलिस द्वार इसे अलग अलग जगहों पर नष्ट किया गया.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+