आज रांची में छाए रहेंगे बादल, जानिए तीन मार्च तक मौसम का कैसा रहेगा हाल


रांची (RANCHI) : रांची का मौसम एक बार फिर बदले अंदाज में है. मंगलवार को सुबह से आकाश में बादल छाए रहे, पर दिन चढ़ने के साथ मौसम में गर्मी आई. शाम को बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो तीन मार्च से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है. सोमवार को रांची में तीन मिमी बारिश के साथ ओले भी पड़े. हालांकि दिन भर तेज धूप भी रही. पर शाम होते ही अचानक मौसम ने तेवर बदले. तेज गर्जन के साथ हवाएं चलने लगीं और थोड़ी देर के लिए ही सही, पर जम कर बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मौसम में बदलाव स्थानीय कारण से हुआ है. कहा कि फिलहाल पश्चिम विक्षोभ बन सकता है, पर झारखंड पर इसका असर होगा, ऐसा नहीं लगता.
4+