धनबाद(DHANBAD): धनबाद के पुटकी के कच्छीबलिहारी सीटीसी ग्राउंड के समीप धारदार हथियार से एक युवक की निर्मम हत्या कर लाश को फेंक दिया गया है. मृतक की पहचान मुन्ना कुमार महतो के रूप में की गई है. मृतक के चाचा ने बताया कि कल शाम सात बजे फोन आने के बाद मुन्ना घर से निकला था और रात में घर नहीं आया. सुबह पता चला कि मुन्ना की हत्या हो गई है. शव सीटीसी ग्राउंड की झाड़ियों में पड़ा हुआ है.
पुलिस जुटी जांच में
घटना की सूचना मिलते ही पुटकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी गई है. हत्या की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और मृतक के शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. मौक़े पर धनबाद के एएसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच चल रही है. 30 वर्षीय युवक की तेज धारधार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई है. पुलिस सभी बिन्दुओं पर छानबीन कर रही है.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड(धनबाद)
4+