बराकर नदी हादसा: एक शव बरामद, 11 लोगों की तलाश जारी


जामताड़ा(JAMTARA)- 24 फरवरी को जामताड़ा के वीरगांव में बराकर नदी में भीषण नाव दुर्घटना हुई थी. नाव में कुल 17 लोग सवार थे. 2 को ग्रामीणों ने बचाया था. वहीं तीन किसी तरह तैर कर वापस निकले थे. बाकी बचे 12 लोगों की तलाश जारी थी. बता दें शनिवार को ग्रामीण नाविकों के सहयोग से पहला शव बरामद हुआ है. शव की पहचान वीरगांव के रफीक अंसारी की पत्नी के रूप में किया गया है. वहीं 11 लोगों को तलाश अब भी जारी है.
इसके साथ ही एनडीआरएफ के सोनार सिस्टम टीम को सफलता मिली है. 24 फरवरी की शाम डूबी नाव को भी बाहर निकाला गया. 8 बाईक और 11 लोगों की तलाश जारी है. पुल संघर्ष समिति के मंत्री अकबर अंसारी टीम का साथ दे रहे हैं.
रिपोर्ट: आरपी सिंह, जामताड़ा
4+