चोरों का बढ़ रहा आतंक, कई दुकानों का दरवाजा तोड़ की चोरी


लोहरदगा (LOHARDAGA) - जिला मुख्यालय के समक्ष स्थित कई होटल की गुमटी में चोरों ने राशन सामग्री की चोरी की. इसकी वजह से छोटे-छोटे होटल चलाने वाले लोगों को काफी नुकसान हुआ है. दुकानदारों ने बताया कि पहले भी इन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. महिला मंडल की तरफ से चलाए जा रहे दीदी भोजनालय के संचालकों का कहना है कि बिक्री से अभी पूंजी खड़ी भी नहीं हुई कि चोरों ने उनके दुकानों में चोरी कर उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया है.
सबसे सुरक्षित क्षेत्र जिला मुख्यालय के समक्ष चोरी की घटना ने शहरी क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा किया है. चोरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है जिस इलाके में वीवीआईपी पदाधिकारी और लोग रह रहे हैं, वहीं चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. अब देखना है कि चोर पुलिस की गिरफ्त में आते हैं या फिर यह चोरी भी अनसुलझा मामला बनकर रह जाएगा.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+