झारखंड मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए रांची के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शुक्रवार, दिनांक 25 फरवरी को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
बराकर नदी में नाव पलटी, 21 लापता : धनबाद-जामताड़ा के मध्य बहने वाली बराकर नदी की बीच धारा में गुरुवार की शाम एक नाव पलट गई. हादसे में कम से कम 21 लोगों के लापता होने की सूचना है. ( प्रभात खबर )
लालू ने हाई कोर्ट में की अपील, सजा को दी चुनौती : चारा घोटाले मामले डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल अपील याचिका दायर कर सीबीआई अदालत की ओर से दी गई सजा को चुनौती दी. खुद को निर्दोष बताते हुए सजा को निरस्त करने की मांग की है. ( प्रभात खबर )
अधिक बिजली खपत पर सब्सिडी नहीं, पंचायत चुनाव अप्रैल-मई में – राज्य कैबिनेट ने गुरुवार को अधिक बिजली खपत करने वाले लोगों को सब्सिडी नहीं देने के निर्णय के साथ ही पंचायत चुनाव की तिथियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त अनुशंसा को राज्यपाल के पास भेजने का निर्णय लिया है. फैसल के तहत 400 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने वालों को सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा. ( दैनिक जागरण )
बहाल करेंगे पुरानी पेंशन स्कीम – राज्य सरकार सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करेगी. सरकारी कर्मचारी संघ को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भरोसा दिया. ( दैनिक जागरण)
लालू के साथ बिना इजाजत दो बार एंबुलेंस में डेंटल कॉलेज गए पूर्व विधायक भोला यादव – चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद के रिम्स में भर्ती होते ही जेल मैन्युअल की धज्जियां उड़ने लगी हैं. पेइंग वार्ड में भर्ती लालू जब एंबुलेंस में डेंटल कॉलेज गए तो बिना इजाजत पूर्व विधायक भोला यादव भी साथ थे. ( दैनिक भास्कर )
4+