पीएन सिंह का सुझाव, क्यों नहीं कुछ कोल ब्लॉक चोरों को ही दे दिया जाए


धनबाद (DHANBAD) : कोयला एवं स्टील की संसदीय समिति (पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमिटी ऑन कोल एंड स्टील ) की बुधवार को दिल्ली में हुई बैठक में धनबाद के सांसद पीएन सिंह के तेवर कड़े थे. बैठक में उन्होंने धनबाद में कोयला चोरी के मामले को गंभीरता से उठाया, सांसद ने कहा कि हाल के दिनों में धनबाद में बीसीसीएल व इसीएल की कोलियारियो में जिस तरह की घटनाएं हुईं, लोगों की जान गई और उसके बाद हादसे को लेकर जिम्मेवारी की जैसी फेका फेकी हुई, वह आश्चर्यजनक था. अवैध खनन पर तीखी टिप्पणी करते हुए पीएन सिंह ने कहा कि अगर अवैध खनन को रोका नहीं जा सकता है तो कुछ ब्लॉकों को कोयला चोरों को ही दे दिया जाए. उनका आरोप था कि राज्य सरकार की ओर से कोयला चोरी रोकने की पहल नहीं की जा रही है.
कोयला सचिव एवं कोल इंडिया के चेयरमैन भी मौजूद थे
इस बैठक में कोयला सचिव एवं कोल इंडिया के चेयरमैन भी मौजूद थे. कोल इंडिया प्रबंधन से सवाल हुआ कि आखिर कोयला चोरी रोकने की पहल क्यों नहीं की जा रही है, हाल के दिनों में धनबाद में कई गरीब मजदूरों की कोयले के अवैध खनन में मौत हो गयी. अवैध खनन में मरने वालों को राज्य सरकार ,कोयला कंपनी कोई मुआवजा भी नहीं देती है. दुर्भाग्य भी है कि अवैध खनन में मरने वालों के परिजन सामने नहीं आते. आखिर मजदूरों की मौत के लिए कौन जवाब देह होगा. उनके परिवार की देखभाल कैसे होगी, झारखंड से राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह, चतरा के सांसद सुनील सिंह भी बैठक में मौजूद थे. तीनों ने कोयला चोरी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया, सूत्रों के अनुसार कोयला चोरी को प्रबंधन ने स्वीकार और कहा कि उपाय किए जा रहे हैं. लेकिन इस जवाब से सदस्य संतुष्ट नहीं थे. अभी बैठक का मिनिट्स जारी नहीं हुआ है, जारी होने के बाद किस सदस्य ने क्या सवाल उठाया और प्रबंधन ने क्या जवाब दिया, इसका पता चल पाएगा.
रिपोर्ट : सत्य भूषण,धनबाद
4+