अब स्थाई चिमनी ईंट भट्ठों पर कसेगा खनन विभाग का शिकंजा


पलामू (PALAMU) : जिले के विभिन्न अंचलों में दो दर्जन से अधिक चलंत अवैध चिमनी ईंट भट्ठों के विरूद्ध कार्रवाई के बाद अब जिला खनन विभाग स्थाई चिमनी ईंट भट्ठों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर चुकी है. इसे लेकर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने आज हरिहरगंज अंचल के कई ईंट भट्ठों का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने चालू ईंट सत्र 2022- 23 में ईंट निर्माण करने वाले सभी संचालकों को जिला खनन कार्यालय में अनुज्ञप्ति प्राप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राजस्व जमा करने में किसी तरह की उदासीनता बरतने वाले भट्ठों के संचालकों के विरूद्ध झारखंड लघु समानुदान अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसमें जुर्माना के साथ कार्य स्थल को सील करने का भी प्रावधान है. उन्होंने सभी भट्ठा संचालकों को आवश्यक कागजातों के साथ किसी भी कार्यावधि में जिला खनन में अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन जमा करने को कहा है.
निरीक्षण के दौरान हरिहरगंज के सियरभोका में मनोज कुमार के शिवम् ब्रिक्स का निरीक्षण किया. यहां से 15 लाख कच्ची ईंट व पांच लाख पक्की ईंट कार्यस्थल पर रखी मिली. इसी तरह धनंजय सिंह की SST मार्का की कच्ची व पक्की 12 लाख ईंट, मनीष कमार सिंह के M/S मार्का की सात लाख ईंट व मौजा चंदाढाब के अवधेश मेहता की SSS मार्का की ईंट मिली.
4+