मुनि श्री 108 प्रमाण सागर महाराज जी से मिलने पहुंचे कांग्रेसी नेता, लिया आशीर्वाद


गिरिडीह ( GIRIDIH) - जिले के मधुवन में कांग्रेस के चिंतन शिविर में पहुंचे कई बड़े नेता मंगलवार को जैन धर्म के पावन तीर्थस्थल के गुणायतन में पहुंचे. यहां संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य शंका समाधान प्रणेता मुनि श्री 108 प्रमाण सागर महाराज जी का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया.
इन्होंने लिया आशीर्वाद
दर्शन लाभ और आशीर्वाद लेने वाले नेताओं में राज्य प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राज्य सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख शामिल थे. महाराज जी ने कांग्रेस नेताओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि राज्य और देश के विकास और मानव कल्याण के लिए सभी लोग मिलकर काम करें. अभी तक राज्यवासियों की अपेक्षानुरूप विकास संभव नहीं हो पाया है. इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही, महाराज जी जैन धर्म के पावन तीर्थ स्थल समय शिखर, मधुवन, गिरिडीह के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से सहयोग करवाने का आग्रह किया. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और अन्य मंत्रिगणों ने महाराज जी की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और उन्हें अपनी ओर से हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया.
4+