युवक विनन्द रजक की गोली मारकर हत्या, मृतक की बहन ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप


जामताड़ा (JAMTARA) - मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुशबेदिया धोबी टोला में 24 वर्षीय युवक विनन्द रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हालांकि मृतक की बहन रूबी देवी ने आरोप लगाया है कि जब घटना घटी उस समय युवक अपने दोस्तों के साथ धोबी पाड़ा के मैदान में था. तभी उसे दो गोली मारी गई. एक गोली उसे छूकर निकल गई. लेकिन दूसरी गोली उसे लग गई. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटनास्थल पर युवक की बाइक पड़ी थी. युवक कुछ दिन पूर्व कोलकाता से अपने गांव लौटा था. वह वहां कॉल सेंटर में काम करता था. हालांकि युवक की मां ने अपने पड़ोस के कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया है और जांच-पड़ताल में जुट गई है.
रिपोर्ट : आर पी सिंह, जामताड़ा
4+