लातेहार (LATEHAR) - मगही भाषा को लातेहार जिला में क्षेत्रीय भाषा के रूप में मान्यता देने के विरोध में सोमवार को शांतिपूर्वक जुलुस निकाला गया. यह जुलुस लातेहार जिला के महुआडार के शहीद चौक से शुरू होकर शास्त्री चौक, बिरसा मुंडा चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची. जहां जुलुस एक सभा में तब्दील हो गयी. जुलुस का नेतृत्व जिप सदस्य मनिना कुजूर,जेवियर कुजूर जेएमएम नेता जुवेल लकड़ा,मुखिया संघ अध्यक्ष विर्जिनिया कुजूर ने किया. मौन जुलुस में शामिल लोगों ने सरकार के विरोध प्रदर्शन करते हुए मगही भाषा को वापस लेने की मांग की. इस दौरान जुलुस की समाप्ति पर अनुमंडल कार्यालय के समीप सभा भी हुई.
रिपोर्ट : मनोज दत्त, लातेहार
4+