बकाया पैसा नहीं मिला, अब 23 फरवरी से भूख हड़ताल पर बैठेंगी "सखियां"
.jpg)
.jpg)
दुमका (DUMKA) - पोषण सखियों के बकाए मानदेय, ड्रेस कोड, बीमा इत्यादि मांगों को लेकर 23 फरवरी से विधानसभा गेट के पास अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगी. पोषण सखियों ने इसका निर्णय नावाडीह दुर्गा मंदिर के पास एक बैठक कर लिया. पोषण सखियों ने बताया कि 12 माह से उनको मानदेय नहीं मिला है. वहीं सरकार से ड्रेस कोड, बीमा योजना, सरकार न्यूनतम मजदूरी 13184 रुपया का भुगतान बकाया है. पोषण सखियों का कहना है कि इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. इससे मजबूर हो कर सभी पोषण सखियों बहनों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है.
रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी (दुमका)
4+