तीसरी आंख की जद में होगा पहाड़ी मंदिर का कोना-कोना


टीएनपी डेस्क : शिवरात्रि में अब हफ्ते भर का समय रह गया है. शिव आस्था के केंद्र पहाड़ी मंदिर में भी इसकी तैयारी जारी है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति ने सीसीटीवी कैमरा बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब मंदिर परिसर में आठ अतिरिक्त कैमरा लगाये जाएंगे.
बता दें कि पहाड़ी मंदिर की सुरक्षा में अभी 32 सीसीटीवी कैमरा लगे हैं. पहाड़ी मंदिर विकास समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मार्च को शिव रात्रि है. ऐसे में सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसको देखते हुए कैमरा लगाया जा रहा है. आठ अन्य कैमरे लगा दिए जाने के कारण पहाड़ी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता हो सकेगी.
4+