माओवादी धराया, करोड़ों के नुकसान का है आरोपी


गुमला (GUMLA) : गुमला जिला में गुरदारी थाना क्षेत्र में विगत दिनों बैकसाइड उत्खनन में माओवादी नक्सलियों द्वारा वाहनों में आग लगाने के मामले में पुलिस ने आज एक और नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार माओवादी का नाम संतोष असुर है.
यह है मामला
दरअसल गुमला जिला के गुरदारी थाना क्षेत्र में बैकसाइड उत्खनन में माओवादी नक्सलियों द्वारा वाहनों आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें करोड़ों का नुकसान हुआ था. इस घटना में सहयोग करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आज एक अन्य माओवादी जो नक्सली के दस्ते में घूमता है और उस घटना को अंजाम देने में शामिल था, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर सर्किल इंस्पेक्टर श्याम नंद मंडल ने बताया कि ये लंबे समय से नक्सली के साथ रहकर उन्हें मदद करता था. इसके साथ ही उनके साथ दस्ता में घूमता था.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+