देवघर (DEOGHAR) - देवघर साइबर पुलिस ने मास्टरमाइंड साइबर अपराधी सद्दाम अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर करौं थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के समीप से अपराधी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से 3 मोबाइल, 14 सिम कार्ड और 1 लैपटॉप बरामद किया है. सद्दाम अंसारी के ऊपर करौं थाना में साइबर अपराध से जुड़ा मामला भी दर्ज है.
बैंक हेल्पलाइन नंबर में डालता था फर्जी नंबर
साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार सद्दाम अंसारी द्वारा गूगल के सर्च इंजन में एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर हेल्पलाइन सर्विस का ऐड डालकर अपना फ़र्ज़ी नंबर डाल दिया करता था. इसके बाद कोई उपभोक्ता इसी फ़र्ज़ी नम्बर पर फ़ोन करते थे तो ये लोग अपनी मीठी बातों में फंसा कर उससे एकाउंट का डिटेल सहित जरूरी जानकारी हासिल कर लेते थे. फिर बड़ी चालाकी से उनके एकाउंट से राशि हड़प लेते थे. इस काम के लिए सद्दाम अंसारी ने दर्जनों लड़कों को रखा हुआ था. हड़पी गयी राशि में से सद्दाम द्वारा 35 प्रतिशत बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले को और 40 प्रतिशत अपने लड़कों के बीच बांट दिया करता था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सद्दाम से और इनपुट इक्कट्ठा कर इसमें शामिल अन्य की जानकारी हासिल कर रही है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+