गिरीडीह(GIRIDIH)- धनबाद रेल मंडल के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह अफरातफरी मच गयी. धनबाद महोदा से कोयला लोड कर हरियाणा जा रही मालवाहक मालगाड़ी में आग गई. हालांकि गार्ड की सूचना के बाद तत्परता से दमकल को बुलाया गया. दमकल कर्मी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया.
रेलकर्मी द्वारा पारसनाथ रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी को खड़ी कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जांच के दौरान मालवाहक मालगाड़ी की 6 बोगियों में आग लगने की पुष्टि हुई है. तत्पश्चात आग बुझाने को लेकर रेलकर्मी तत्पर हुए और दमकल के सहायता से 6 बोगियों में लगी आग को बुझाने में जुट गए. फिलहाल आग बुझाने का काम तेजी से दमकल कर्मियों द्वारा किया जा रहा है. बता दें कि कि गार्ड की तत्परता से बड़ी घटना टली है ,नहीं तो कोयला लोड मालगाड़ी बर्निंग मालगाड़ी का रूप ले लेती.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+