गुमला (GUMLA) - भरनो प्रखंड के वनटोली गांव में करंट की चपेट में आने से मंगलवार की रात एक हाथी की मौत हो गई. सुबह खेत में हाथी का शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे. खेतों के आस पास करंट कहां से पहुंचा या किसी किसान ने अपने फसल की रक्षा के लिए करंट लगा रखी थी, इसकी जांच शुरू हो गई है. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे हैं.
देर रात आई थी हाथी के चिंघाड़ने की आवाज
गांव में हाथी की मौत की सूचना पर आस-पास के ग्रामीण भी घटनास्थल पहुंच चुके हैं. ग्रामीणों की माने तो देर रात करीब दो से तीन बजे के बीच एक जंगली हाथी के चिंघाड़ने की आवाज आ रही थी. हाथी के चिंघाड़ने की आवाज से भयभीत ग्रामीण अपने अपने घरों में दुबके रहे. ऐसे में अब ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि हाथी के मौत की घटना देर रात की ही है, जब ग्रामिणों को हाथी के चिंघाड़ने की आवाज आई थी. बहरहाल वन विभाग की टीम हाथी के मौत मामले की जांच में जुट गई है.
4+